रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
वीरेंद्र उर्फ बउवा की दो हड्डियां एवं शर्ट के कुछ अवशेष गन्ने के खेत से और प्राप्त हुए हैं।जिसकी जानकारी परिजनों को मिली तो जिसकी सूचना थाना रामनगर को दी गई है।एसएसआई रणजीत सिंह अपनी टीम के साथ तेलवारी पहुंचकर गन्ने के खेत में जाकर हड्डियां वह शर्ट के कुछ अवशेष को सील कर थाने ले गए।
गौरतलब हो कि 26 जून 2021 को विरेंद्र उर्फ बउवा धान की बेरन देखने के लिए घर से खेत के लिए निकला था।बाद तापता हो गया। मामले को लेकर परिजनों ने चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दिया था। थाना रामनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।वीरेंद्र उर्फ बहुआ का नरकंकाल गन्ने की छिलाई रामनरेश सिंह के खेत में हो रही थी। जिसकी कपड़ों से पहचान की गई थी। मामले में फोरेंसिक टीम पहुंचकर नर कंकाल मिलने के स्थान की पड़ताल भी किया था। किंतु रामनगर पुलिस आज तक भी किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। लोगों की जुबानी है कि थाना रामनगर पुलिस नाकाम नजर आ रही है।

जबकि नर कंकाल मिलने पर एसपी ने अवगत कराया था कि 5 दिनों के भीतर सारी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी ।लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पूरी नहीं हुई।और न ही विरेंद्र उर्फ बउवा की के मौत की वजह का पर्दाफाश हुआ।
Post Views: 398