तुम नपुंसक हो?पत्नी व उसके प्रेमी के तानों से तंग आकर पति ने कर ली खुदकुशी

रिपोर्ट
जेपी रावत
मेरठ संदेश महल समाचार

प्रेमी की शह पर पत्नी द्वारा पति के गुप्तांग पर हार्पिक डालकर जलाने का आरोप लगाने वाले पति ने पत्नी व उसके कथित प्रेमी के तानों से तंग आकर अंततोगत्वा खुदकुशी कर मौत को गले लगा ही लिया।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश जिला मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए ‘हार्पिक कांड’ के पीड़ित युवक ने शनिवार को अपने कारखाने में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि मलियाना निवासी शादाब के पड़ोसियों और परिजनों ने उसकी पत्नी चांदनी को प्रेमी डॉक्टर वसीम के साथ घर में रंगरलिया मनाते हुए दबोच लिया था। वहीं, शादाब और उसके बच्चे घर में बेहोश मिले थे। होश में आने पर शादाब ने अपनी पत्नी द्वारा गुप्तांग पर हार्पिक डालकर खुद को नपुंसक बनाए जाने के प्रयास का आरोप लगाया था।
शादाब ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया था।दर्ज कराया था।शनिवार की शाम शादाब ने गुरुनानक नगर स्थित अपने कारखाने में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शादाब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक शादाब के भाई मोहसीन का आरोप है कि शादाब की पत्नी और उसके मायके वालों सहित महिला का कथित प्रेमी डॉक्टर वसीम और उसके घर वाले शादाब पर समझौते का दबाव बना रहे थे।इतना ही नहीं महिला और उसका प्रेमी वसीम शादाब को उसके नपुंसक होने के ताने दे रहे थे। जिससे डिप्रेशन में आकर शादाब ने मौत को गले लगा लिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि थाने के एक दरोगा पर भी इस मामले में आरोपियों से सांठगांठ है।जिसके चलते ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।