नबीनगर ऐतिहासिक और गौरवशाली रियासत की भूमि बेचकर माफिया हो रहे मालामाल

रिपोर्ट/- अशोक अवस्थी
सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद सीतापुर के अंतर्गत लहरपुर तहसील की नबीनगर रियासत की 400 बीघा सीलिंग की जमीन ग्राम प्रधानों और भू माफियाओं की मिलीभगत से चढी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
गौरतलब हो कि बसपा सपा फिर भाजपा सरकार में बड़ा खेल हुआ। पहले पट्टे बनाए गए फिर भू माफियाओं के हाथ बेचे गए ऐतिहासिक और गौरवशाली रियासत रही नबीनगर जिसके राजा प्रताप भानु प्रकाश सिंह थे जब कांग्रेस का सिंबल ही काफी होता था तब वह कांग्रेसी उम्मीदवार बशीर अहमद को हराकर विधायक बने थे उनकी शादी स्टेट कसमंडा पर सविता कुमारी के साथ हुई थी कालांतर में विवाद हुआ राजा और रानी अलग अलग हो गए उनके दो लड़के प्रभाकर प्रताप और प्रभातेश थे प्रभाकर नबीनगर कोठी में और दूसरे मंसूरी में रहने लगे प्रभाकर प्रताप की मृत्यु सन 2011 में हुई तब तक वह कोर्ट का सहारा लेकर जमीन पर काबिज रहे
सन 2002 के बाद 78 पट्टे बनाए गए जो काफी अर्से बाद भूमिहीनों को मिले सन 20 15 से 2020 तक जो भी पट्टे बने वह प्रधान के करीबी लोगों के बने और जमकर के धन उगाही की गई केसरी गंज के पूरब हरगांव रोड पर करोड़ों रुपए की यह बेशकीमती जमीन जो सैनी 34 के अंतर्गत असंक्रमणित थी भू माफियाओं और बड़े आदमियों ने पट्टा धारकों को बड़ी रकम देकर खरीद ली जबकि सरकारी आवंटित पट्टे को बेचा नहीं जा सकता सपा सरकार के एक प्रभावी नेता के संरक्षण में सारा खेल किया गया आज जब जनपद में कर्मठ इमानदार युवा जिलाधिकारी उप जिला अधिकारी लहरपुर तैनात हैं योगी जी इस सर्वाधिक चर्चित नबीनगर ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन खरीदने वाले भू माफियाओं तथा बेचने वालों पर कारगर कदम उठाकर सारे बैनामा तथा पटो को कैंसिल करा कर नए सिरे से पट्टे आवंटन की कार्यवाही करें।