कुसमरा के रामनगर में शराब के नशे में लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमरा,रामनगर क्षेत्र की निवासी एक लड़की का शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा। देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई ड्रामा देख स्थानीय पुलिस बुलाई गई पुलिस की सूचना पर एम्बुलेंस भी पहुंच गई जिससे उसको असपताल पहुंचाया जा सके चालक ने उसको बैठाने का प्रयास किया तो उसने हाथ में काट लिया जानकारी होने पर लड़की के परिजनों को बुलाकर उनको शॉप दिया गया पिता ने बयाया लड़की नहीं मानती बात विना। बताए घर से चली जाती है।

error: Content is protected !!