जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर चलाई तबादला एक्सप्रेस।2 निरीक्षक 7 उप निरीक्षकों का किया फेरबदल।
निरीक्षक प्रदीप कुमार सेंगर को कोतवाली से हटाकर प्रभारी यातायात बनाया गया निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को प्रभारी यातायात से हटाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बनाया गया
उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह को चौकी हन्नुखेडा से हटाकर कुसमरा किशनी चौकी प्रभारी बनाया गया उप निरीक्षक नीलकमल को चौकी कुसमरा से हटाकर नवीगंज चौकी प्रभारी बनाया गया उप निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना बेवर से हटाकर हन्नुखेडा चौकी प्रभारी बनाया गया उप निरीक्षक विकास भारती को चौकी पड़रिया से हटाकर रकरी चौकी प्रभारी बनाया गया उप निरीक्षक लोकेंद्र कुमार को चौकी रकरी से हटाकर पडरिया चौकी प्रभारी बनाया गया उप निरीक्षक मुकेश कुमार को वाचक कार्यालय से हटाकर मोटा चौकी प्रभारी बनाया गया
उप निरीक्षक ब्रज किशोर को चौकी मोटा से हटाकर भोगांव स्थानांतरण किया गया