राम नाथ वर्मा
महमूदाबाद संदेश महल समाचार
ब्लाक स्तरीय प्राथमिक व जूनियर छात्र/ छात्राओं की शुलेख प्रतियोगिता ब्लाक संसाधन केंद्र महमूदाबाद में सम्पन्न हुई। जिसमें सैरयां चलाका से अमन यादव कक्षा 8 प्रथम,बिजनेस चतुर्वेदी कक्षा 4 द्वितीय रहे। ए आर पी दिनेश वर्मा, पीयूष कुमार वर्मा, विजय प्रताप वर्मा,सिराज अहमद तथा अभिषेक परिहार के अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल तथा शबाना खान, शिवांगी वर्मा, अम्बरीष कुमार वर्मा, रश्मि यादव के अलावा तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं के विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल द्वारा प्राथमिक स्तर व उच्च प्राथमिक विद्यालयो के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।