बैंक-एलआईसी कर्मचारियों का मथुरा में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा। गुरूवार को ऐ आई बी ई ऐ एवं यू पी बैंक एम्प्लाइज यूनियन के आव्हान पर सुबह 10:30 बजे पंजाब नेशनल बैंक शाखा चौकी बाग बहादुर पर जिले भर के बैंक कर्मचारी, एलआईसी के कर्मचारी एकत्रित हुए तथा सरकार की किसान, कर्मचारी विरोधी बैंक निजी करण को लेकर जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया। सभा को एलआईसी के साथी उपाध्याय ओबीसी के राष्ट्रीय महामंत्री के एच पांडे केके पांडे ने संबोधित किया। सभा का संचालन करते हुए यू पी बी यू के जिला सचिव ने बतलाया की यह सरकार सार्वजनिक क्षेत्र को समाप्त करना चाहती है एवं बैंको को निजीकरण कर उन्ही कॉरपोरेट्स को बेचना चाहती है जो बैंको के बकायादार है एवं जनता की कमाई को अपने उद्योगों में लगाना चाहते है जो कि देश हित में इसका उपयोग होना चाहिए सरकार कर्मचारियों की सेवा शर्तों को भी बदलने जारही है किसानों के खिलाफ भी संसद में विधेयक लाकर उनके हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। देश में सरकारी नौकरियों को खत्म किया जा रहा है बेरोजगरों कि संख्या दिन ओर दिन बढ़ती जा रही है. सभा की अध्यक्षता जगमोहन शर्मा की। सभा में विपिन कुमार पंकज मुकेश कुमार राजेश यादव बैंक ऑफ बड़ौदा से महेश शर्मा कैनारा बैंक शोभित वर्मा कुलदीप शर्मा मोहर सिंह दीपक जोहरी प्रवीण निशांत विकाश एनसी शर्मा , माहेश्वरी महेंद्र पाल शर्मा योगेंद्र माहेश्वरी विजय शर्मा लोकेन्द्र हरिओम देवकीनंदन पवन आदि उपस्थित रहे।