संदिग्धावस्था में कोर्ट अमीन की हत्या पत्नी गिरफ्तार

रिपोर्ट
दियांश कुमार
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

अंबेडकरनगर जनपद न्यायालय में तैनात कोर्ट अमीन आशीष शुक्ला की हत्या से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र आयुष शुक्ला का कहना है कि उसके पिता की साजिशन हत्या की गई है। अंबेडकरनगर में एक महिला ने खुद को पिता की पत्नी बताया है। और अपने भाई व एक अन्य के साथ मिलकर हत्या की बात पुलिस के सामने कबूली है,जबकि पिता अकेले ही अंबेडकरनगर में रहते थे। मां के साथ वह और उसकी बहन लखीमपुर स्थित अपने मकान पर रहते थेे।
शहर के मोहल्ला कन्नौजिया कॉलोनी निवासी आयुष शुुक्ला ने बताया कि पिता आशीष शुक्ला अंबेडकरनगर जनपद न्यायालय में कोर्ट अमीन के पद पर कार्यरत थे। वह अकले ही मुरादाबाद मोहल्ले में किराये के मकान में रहते थे। आयुष अपनी मां राखी शुक्ला और बहन अर्चिता शुक्ला के साथ लखीमपुर कन्नौजिया कॉलोनी स्थित अपने घर पर रहता था। महीने में एक दो बार पिता आशीष आते-जाते थे। अंबेडकरनगर में पिता की गला काटकर हत्या कर दी गई। शनिवार को उनका शव बरामद हुआ। वह जब मां राखी शुक्ला और परिवार के अन्य लोगों के साथ अंबेडकरनगर पहुंचा तो पुलिस ने अज्ञात महिला से उनका सामना कराया। महिला ने पत्नी होने का दावा किया और हत्या करने की बात स्वीकार की। हत्या की वजह पूछी तो इस बीच पुलिस महिला को थाने के अंदर लेकर चली गई। आयुष और उसके परिवार वालों का कहना है आशीष की हत्या साजिशन की गई है। परिवार वालों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।