रिपोर्ट
अश्वनी यादव
संदेश महल समाचार
औंछा/ मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय के निर्देश पर व थाना प्रभारी जगदत्त सिंह के निर्देशन में संदिग्धों की धड़ पकड़ अभियान में ईसई खास के तेजतर्रार चौकी प्रभारी सुधीर कुमार ने चेकिंग के दौरान मय पुलिस बल के साथ एक संदिग्ध अभियुक्त की तलाशी की जिसके पास एक चाकू व एक 315 बोर का तमंचा निकला। पुलिस की पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित यादव पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी अंतपुर थाना औंछा जनपद मैनपुरी बताया है। उपनिरीक्षक सुधीर कुमार ने थाना औंछा पर मु0अ0स0 223/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत करके अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।