क्षेत्राधिकारी भोगांव ने वृद्ध को अपनी गाड़ी से छोड़ा वृद्ध के घर

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह ने कस्बा बिछवा स्थित आर्यावर्त बैंक पर चेकिंग के दौरान मानवता की मिशाल पेश किया। बैंक में लगी उपभोक्ताओं की कतार में थाना बिछवां क्षेत्र के गांव दलीपपुर निवासी पैसठ वर्षीय विकलांग प्रकाश वाल्मीक पुत्र शिव दयाल अपनी पास बुक पर एंट्री करवाने के लिए लगे हुए थे।विकलांग वृद्ध पर क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह की नजर पड़ते ही वृद्ध से उसका कार्य पूंछा। तो उसने बताया कि वह पास बुक पर एंट्री करवाने के लिए काफी समय से कतार में लग अपने नम्बर का इंतजार कर रहा है। वृद्ध की बात सुनकर क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह ने आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक संजीव पटेल से विकलांग वृद्ध का कार्य पहले करने के लिए कहा साथ ही उन्होंने बैंक कर्मियों से कहा कि सभी बैंक कर्मी वृद्ध, विकलांग, असाहयों को सर्व प्रथम वरीयता दे। ऐसे लोगों का कार्य पहले करे विकलांग वृद्ध का कार्य होने के बाद क्षेत्राधिकारी भोगांव अपनी गाड़ी से घर तक छोड़ा।