जाति प्रमाण पत्र निर्गत न किये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा धनगर समाज

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

राष्ट्रीय धनगर महासभा के तत्वावधान में धनगर समाज का अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन 16 दिसंबर को मथुरा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न 15 शासनादेशों तथा 24 जनवरी 2019 के स्पष्टीकरण शासनादेश जिसमें धनगर जाति को गडरिया की उपजाति तथा पाल बघेल उपनाम से अंकित करते हुए धनगर जाति को अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु समस्त मंडलायुक्त एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन मथुरा के आदेश दिनांक 21 अक्टूबर 2020 के आदेश के बाद भी तहसीलदार अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना रहे हैं। तहसीलदारों द्वारा बिना किसी उचित कारण के शासनादेशों तथा अपर जिलाधिकारी मथुरा के आदेश का अनुपालन हटधर्मिता चलते धनगरों को अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जा रहे हैं। इसको लेकर राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में धनगर जाति को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत ना किए जाने के विरोध में 16 दिसंबर 2020 को गांधीवादी तरीके से प्रातः 10:00 बजे से कलेक्ट्रेट के नीचे धनगर समाज द्वारा अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने धनगर समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है। इस अवसर पर सांवलिया धनगर एडवोकेट, महेंद्र सिंह धनगर,धर्मपाल धनगर , इंद्रपाल एडवोकेट,देवी राम प्रधान,सुरेश चंद जलालपुर, हरीश धनगर स्वर्णकार,शिवराम धनगर,राजेंद्र पूर्व प्रधान जलालपुर,सुंदर सिंह धनगर,दुलीचंद धनगर,मेदाराम धनगर,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।