रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
गश्त के दौरान बाइक में पिकअप की टक्कर से शारदा नहर में गिरे सिपाही उमाशंकर का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। हालांकि सिपाही की खोज में जुटी पीएसी की फ्लड टीम ने नहर से सिपाही की इंसास रायफल और कॉर्टेज बरामद कर ली है। उधर, सिपाही के परिजनों का हाल बेहाल है। एसपी और सीओ सदर सर्च अभियान की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
घटना स्थल से बीस मीटर की दूरी पर नहर से सर्च टीम को वजनी चुंबक की मदद से सिपाही की इंसास रायफल और कॉर्टेज बरामद करने में सफलता मिली है। तीसरे दिन वहीं कॉलोनी पुल तक सिपाही की तलाश मोटर वोट से की गई मगर कुछ पता नहीं चल सका। वहीं अस्पताल में भर्ती दूसरे सिपाही कौशल की सेहत में सुधार हो रहा है।
सर्च अभियान में लगी टीम को नहर से सिपाही की रायफल और कॉर्टेज मिली है। सिपाही की खोजबीन में और तेजी लाई गई है। टक्कर मारने वाली पिकप को भी ट्रेस किया जा रहा है।