प्रधानों को वर्चुअल योजनाओं का दिया गया प्रशिक्षण

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

जिले के सभी प्रधानों को तीन दिन में संचालित योजनाओं का प्रशिक्षण दिया जाना है। इसकी शुरुआत गुरुवार को हुई। पहले दिन सात ब्लॉक के प्रधानों को चिह्नित स्थानों पर वर्चुअल रूप से राज्य स्तर से स्टेट व मंडल के नामित अफसरों की ओर से वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत में संचालित केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं व तकनीकी जानकारी दी गई। शेष ब्लाकों के प्रधानों को 16 व 17 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विकासखंड एलिया, महमूदाबाद, कसमंडा, खैराबाद, महोली, रेउसा एवं सिधौली के प्रधानों को पंचायत द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रशिक्षण वीसी के मार्फत दो सत्रों में दिया गया। इन ब्लाकों के प्रधानों को चिह्नित स्थानों पर ट्रेनिंग दी गई। प्रथम सत्र में सुबह साढ़े दस से दोपहर एक बजे तक सामान्य जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में दोपहर ढाई से पांच बजे तक तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
राज्य एवं मंडल के अफसर व विशेषज्ञों ने प्रधानों को पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायत की बैठकों के आयोजन की प्रक्रिया, ग्राम पंचायत समितियों एवं उनकी भूमिका, ग्राम पंचायत विकास योजना, मॉडल पंचायत एवं आएसआर, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, एसडीजी, ई-गवर्नेंस, ठोस एवं अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन, एकाउंट आदि पर चर्चा करते हुए वीडियो प्रदर्शन द्वारा जानकारी दी गई।
डीपीसी ऋतु तिवारी ने बताया कि 16 जुलाई को बेहटा, बिसवां, हरगांव, मछरेहटा, मिश्रिख, पिसावां ब्लाक के प्रधानों को ट्रेनिंग दी जाएगी। डीपीआरओ ने बताया कि ब्लाक स्तर पर एडीओ पंचायत को सुचारु रूप से प्रधानों का प्रशिक्षण कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उसी के अनुरूप सभी प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधानों को प्रशिक्षण नोडल अफसर आरजीएसए प्रवीणा चौधरी, मंडलीय उप निदेशक महेन्द्र सिंह, उप निदेशक एसएन सिंह, राज्य परामर्शी प्रीति सिंह, सुनीता सिंह ने दिया।