रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई पर शिथिलता बरतने वाले चौकी इंचार्ज को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। मामले में दरोगा की लापरवाही सामने आने के बाद कार्रवाई की गई। एसपी ने साफ कर दिया कि लापरवाही बरतने वालों पर कोई रियायत नहीं की जाएगी।
थाना बिछवां क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी को अगवा किए जाने का मामला कुछ दिन पूर्व थाने में दर्ज कराया गया था। अगले ही दिन किशोरी पुलिस को मिल गई थी। उसने तीन आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। मामले में न्यायालय में बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने अगवा किए जाने के मामले में सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाईं थीं। पुलिस एक आरोपी को जेल भेज चुकी है।
मामले में जब एसपी अशोक कुमार राय की ओर से जांच कराई गई तो चौकी इंचार्ज अतिवीर सिंह की शिथिलता सामने आई। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।