रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
सीतापुर संदेश महल समाचार
-
उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की ग्राम पंचायत बाजनगर मजरा करमलकुईया गांव के प्राथमिक विद्यालय में कोविड 19 के 30 लोगों को बैक्सीन लगाई गई। बैक्सीन कम पडनें के कारण लोग अगले दिन का इंतजार कर रहे है।18 वर्ष के ऊपर के महिलाओं व पुरुषों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।। 45 वर्ष के ऊपर के महिलाओं व पुरुषों के 99 टीके लगाए गए।