पुलिस का गुड वर्क तीन घटनाओं का खुलासा लुटेरों को भेजा गया जेल

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

जिला बहराइच के युवक संग सप्ताह पूर्व हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई नकदी और जेवरात बरामद कर लिया है।लुटेरों ने रामपुर कलां में हुई लूट की घटना को अंजाम देना कुबूल करते एक दुकान से लूट का प्रयास को भी कबूल किया है। वहीं पुलिस ने चोरी और छिनैती के दस मोबाइल बरामद करने का दावा किया है। सभी को जेल भेजा गया है।
गौरतलब हो कि बहराइच जिले के थाना हलदी इलाके के कुम्हारन पुरवा मजरा महसी निवासी सत्य प्रकाश वर्मा थाना रामपुर मथुरा इलाके के सरैया गांव से बहन के 30 सितंबर की रात बहराइच जा रहे थे। इस बीच रेउसा-बहराइच मार्ग पर बीआरसी शेखन पुरवा निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग लूट लिया था। पुलिस मामले में केस दर्जकर खुलासे में जुटी थी।
एएसपी नार्थ डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि खुलासे में लगी पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर महादेवा चौराहा व जवरपुरवा मोड़ तिराहे के पास दबिश दकर रेउसा के वेदौरा निवासी अजय त्रिवेदी उर्फ छोटू,अनुज श्रीवास्तव उर्फ लाला, लावारिस उर्फ धीरज सिंह, शिवपुरी के आसिफ अली, सेहाला गांव के पंकज कुमार, पतरासा निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई नकदी के 26 सौ रुपये, जेवरात बरामद हुए हैं। एएसपी का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों ने रामपुर कलां इलाके में 5 सितंबर को नसीरपुर के पास हुई घटना को भी अंजाम देना कुबूला है। बदमाशों के कब्जे से 10 हजार 500 रुपये, वादी का ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड, अलग-अलग स्थानों से छीने और चोरी किए गए 10 मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल बाइक, असलहा-कारतूस बरामद हुआ है।
एएसपी का कहना है कि बदमाशों ने रेउसा कस्बे में एक दुकानदार से उसका बैग छीनने का प्रयास करना भी स्वीकारा है। बदमाशों पर केस दर्जकर पुलिस ने सभी को जेल भेजा गया है।