हिमांशु यादव इटावा संदेश महल समाचार
किशोर किशोरी की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया लोगों में प्रेम प्रसंग की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद इटावा अंतर्गत थाना ऊसराहार क्षेत्र के पुरैला मार्ग पर नीम के पेड़ से युवक और किशोरी के शव एक ही दुपट्टे पर लटके मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शवों शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। वाक्या ए हालात देखने मौके पर पहुंचे एसपी ने ग्रामीणों से पूछताछ की। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की चर्चा है, किंतु दोनों पक्षों के परिजन इनकार कर रहे हैं। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के भगवंतपुर पश्चिमी गांव निवासी किसान बलराम पाल के बेटा कुलदीप 23 वर्ष हिमाचल प्रदेश में शटरिंग का काम करता था। उसके साथ दो भाई और भी काम करते हैं। ताऊ अछेलाल ने बताया कि कुलदीप शुक्रवार को शाम को हिमाचल प्रदेश से घर आया था। शनिवार को दोपहर रिश्तेदार के घर में जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। रात में नहीं लौटा तो खोजबीन की, पर पता नहीं चला।रविवार को सुबह नगला झाबर गांव के पास पेड़ से कुलदीप का शव एक किशोरी के साथ एक ही दुपट्टे से लटका मिला। परिजन मौके पर पहुंचे और कुलदीप का शव लड़की के साथ लटका देख हैरान रह गए। तलाशी के दौरान पुलिस को लड़की के पास से आधार कार्ड और तीन हजार रुपये मिले। पहचान मैनपुरी के थाना कुर्रा,कटरा भौंडा गांव निवासी (14) के रूप में हुई। पुलिस ने जानकारी परिजन को देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।