syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

पर्यटकों के लिए संस्कृति मंत्रालय ने जारी की गाइड लाइन ताज के ऐसे होंगे दीदार

 

रिपोर्ट
राजकुमार मीना
आगरा संदेश महल समाचार

पर्यटकों की सुविधा के लिए संस्कृति मंत्रालय ने गाइड लाइन जारी किया है। अब कुछ इस तरह के नियम निर्देशों के तहत ताजमहल के दीदार कर सकेंगे।

ताजमहल

बताते चलें कि 21 सितंबर से ताजमहल पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल में पर्यटकों के लिए गाइड लाइन जारी की है, जिसके तहत सभी तरह के भुगतान केवल डिजिटल होंगे।नकदी का इस्तेमाल कहीं भी नहीं होगा।

मुख्य गुंबद

ताजमहल का टिकट, फोटोग्राफरों की फीस और गाइड फीस के अलावा अन्य लेन-देन डिजिटल तरीके से ही होंगे।जिसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा प्रदान की है,वहीं ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी की जा सकेगी।

क्यूआर कोड स्कैन करती पर्यटक

फोटोग्राफर भी नगदी लेनदेन से बचाव के लिए डिजिटल भुगतान के लिए कई तरह के एप इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं।फोटोग्राफी करने वाले कई लोगों का कहना है कि उन्होंने 3 एप डाउनलोड किए हैं, जिनके जरिये उन्हें भुगतान किया जा सकता है। साथ ही क्यूआर कोड स्कैन करने व उनकी फीस का भुगतान करने की भी सुविधा पर्यटकों को देंगे।