syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

अंडरपास लोगों के लिए बना मुसीबत आने जाने में कठिन समस्याओं का करना पड़ता है सामना

रिपोर्ट
शुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

करहल ककवाई हरवाई मार्ग पर बना रेलवे अंडरपास लोगों के लिए मुसीबत का बना हुआ है। इस मार्ग पर वर्ष भर जलभराव बना रहता है।आने जाने वाले वाहन अक्सर इस मार्ग पर फंस जाते हैं।फंसी कार को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला।
गौरतलब हो कि ककवाई हरवाई मार्ग पर रेलवे ने कुछ साल पहले अंडरपास का निर्माण कराया था। परंतु यहां से जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई इसके कारण बारिश और आसपास का पानी अंडरपास में भर जाता है। बीते दो वर्षों से अंडरपास तालाब बना हुआ है। आसपास के ग्रामीणों को जलभराव की जानकारी है परंतु यहां से पहली बार गुजरने वाले मुश्किल में फंस जाते हैं। कानपुर निवासी रामा दुबे अपने दो मित्रों के साथ गांव ककवाई आए थे।अंडरपास से गुजरते समय उनकी कार पानी में फंस गई।आसपास के ग्रामीण भी मौके पर आ गए उनकी मदद से रामा दुबे की कार बाहर निकाली गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीण बृज किशोर मिश्रा, विवेक पांडे व हरगोविद यादव ने बताया कि अंडरपास निर्माण के समय गड़बड़ी की बात उठाई गई थी परंतु तब किसी ने नहीं सुनी जलभराव होने के बाद संपूर्ण समाधान दिवस से लेकर अधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं। परंतु समस्या का निदान नहीं हुआ।
परेशान हैं आसपास के दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों के लिए मुख्य रास्ते तक आने-जाने का यही प्रमुख रास्ता है।अंडरपास में पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों को अंडनी रजवाहा की पटरी पर बनी सड़क से होकर करहल मैनपुरी मार्ग तक आ पाते हैं जबकि इसी रास्ते में रेल लाइन भी पड़ती है ग्रामीणों को इस रेल लाइन को भी पार करना पड़ता है।