syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

कक्षा एक के छात्र की पिटाई पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

एक महीने की ट्यूशन फीस न मिल पाने पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। परिजनों ने शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी बिछवां थाना क्षेत्र के गांव चिर्रा निवासी विवेक कुमार ने लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के कारण अपने बेटे कृष्णा की ट्यूशन सुल्तानगंज में शिक्षक शिवकुमार के यहां लगा दी थी। साढ़े पांच साल का कृष्णा कक्षा एक का छात्र है। लॉकडाउन में उसके पिता एक महीने की फीस नहीं दे पाए थे।आरोप है कि देरी होने के चलते शिक्षक शिव कुमार जल्द फीस जमा करने की बात कहा रहा था। 27 सितंबर को कृष्णा ट्यूशन पढ़ रहा था,तभी शिव कुमार ने फीस देने की बात कही। छात्र ने कहा कि पापा जल्द ही फीस जमा कर देंगे। इसके बाद गुस्साए शिक्षक ने उससे एक सवाल किया। कृष्णा ध से धनुष सही नहीं लिख पाया। शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। छात्र ने माता-पिता को बताया। उन्होंने इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर की। वहां से एक टीम जांच करने आई,लेकिन खानापूर्ति कर चली गई। शुक्रवार को उक्त मामले में थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।