syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन महोली में तहसील प्रशासन को सौपा।इस दौरान संगठन ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना भी किया।सोमवार को क्षेत्र के महतानिया गांव में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना तथा किसान पंचायत बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान राष्ट्रिय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने किसानों से जुडी समस्याओं को लेकर आवाज उठाई भाकियू ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार रविन्द्र प्रताप सिंह को सौपा ग्राम सभा मे बंदरों के कारण किसानों की फसल बर्बाद कर रहे है तथा आवरा पशुओं से पूरा प्रदेश का किसान परेशान है।गन्ना चीनी मिलों द्वारा किसानों से सीघ्र प्रजापति का प्रचार करके 0238 की बुवाई कराई गई थी जो कि लाल सड़न रेड राट से प्रभवित होकर 70 प्रतिशत गन्ने की फसल सूख गई है रोक थाम हेतु सरकार और चीनी मिल द्वारा कोई भी कदम नही उठाये गए है जिसको कृषि बीमा श्रेणी में रखकर किसानों को कृषि बीमा क्लेम दिया जाय रोग ग्रस्त खेतो के सर्वे करवाकर चीनी मिल द्वारा पर्चियां सीघ्र पहुचाई जाय ताकि किसान नुकसान से बच सके,धान क्रय केंद्र सीघ्र चालू किये जाय तथा केंद्रों पर दलाली बन्द हो गन्ना समिति महोली द्वारा सट्टा सम्बंधित कार्यो में व विवरण फीडिंग के नाम पर जबरदस्ती दवाई वितरण करके हो रहीं धन उगाही तत्काल बंद की जाय कृषि विरोधी तीन अध्यदेशो को वापस लेने हेतु केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री द्वारा सिफारिस की जाय जिससे तीनो अध्यदेश वापस हो और कारपोरेट घरानों से किसान की रक्षा हो सके पराली व अन्य कृषि अवशेष नष्ट करने हेतु किसान को सरकार द्वारा यंत्र मुहैया कराया जाय,आर्यवर्त बैंक शाखा रतौंसिया में किसान क्रेडिट कार्ड पर भरस्टाचार बन्द हो नये किसान कार्ड तत्काल बनाये जाए जिससे किसान अपने कृषि कार्य कर सके,बड़ागांव तहसील महोली में राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय की भूमि पर दबंगो द्वारा किये गए अवैध भवन निर्माण को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया जाय,किसानों का बकाया गन्ने का पैसा ब्याज सहित सीघ्र दिया जाय इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव,नरेश चंद्र वर्मा,रामलखन सूर्यवंशी,रामदास यादव,गया प्रसाद शर्मा,रेखा बाजपेयी,उर्मिला देवी,कमालुद्दीन शाह,जयमाल सिंह,रमन वर्मा अरुण शर्मा,रजिस्टर सिंह,अनन्तराम यादव,रणधीर सिंह संधू,रजिस्टर सिंह पिंटू कुमार तिवारी अभिषेक बाजपेई आदि सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।