syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

जागो री जागो संस्था द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच एवम परामर्श शिविर का आयोजन

बाराबंकी संदेश महल
महिला और बालिका सशक्तिकरण मुद्दे पर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा,शिक्षा,स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने का सामाजिक कार्य कर रही संस्था जागो री जागो द्वारा ग्राम नानमऊ में हर बालिका एवम महिला के नेत्र स्वस्थ रहे,समय समय पर इनकी जांच कराते रहे,यदि चश्मा बना है तो लगाते रहे आदि के प्रति सामान्य जानकारी देते हुए निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर एल०आर०वर्मा सेवा निवृत्त नेत्र परीक्षण अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के तकनीकी मार्गदर्शन में जागो री जागो महिला आर्थिक विकास एवम निःशुल्क संचालित बेटी शिक्षा केंद्र पर लगाया गया। शिविर में 32महिलाओं के नेत्रों की जॉच की गई। 8मोतियाबिंद को जिला सरकारी अस्पताल में संपर्क करने और शेष नजदीक,दूर दृष्टि दोष वालों को चश्मा लगाने हेतु परामर्श देकर लाभान्वित किया गया। चंद्र प्रकाश संस्था संस्थापक (सेवा निवृत्त विकास अधिकारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार ) द्वारा बताया गया की नेत्रों के प्रति सामाजिक जन जागरूकता बढ़ाने की बहुत जरूरत है और उम्मीद जताई की इस दिशा में यह गिलहरी सा प्रयास परवान चढ़ सकेगा। साथ ही जब तक संपूर्ण गांव वासियों में नेत्रों की सुरक्षा के प्रति सजगता नहीं आ जाति हर गुरुवार शिविर लगाया जाएगा।व्यवस्था में रेखा,बबिता,सुमन,अमित आदि का सराहनीय योगदान रहा।