syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

जोधपुर-अहमदाबाद मध्य नियमित यात्री गाड़ी चलाने की मांग रेलवे कर रहा अनदेखी

समदड़ी भीलड़ी-पाटण रेल मार्ग पर 14803/04 भगत की
कोठी-अहमदाबाद

भगत की कोठी – साबरमती 14819/20 रेल सेवा का संचालन शुरू करवाने की मांग

रिपोर्ट
युनुस खान
भीनमाल जालोर

प्रस्तुतकर्ता
संदेश महल समाचार

भीलडी रेल मार्ग पर मीटरगेज के समय जोधपुर अहमदाबाद के बीच प्रतिदिन 2 ट्रेनो को संचालन होता था किन्तु मीटरगेज से ब्राडगेज में आमान परिवर्तन के पश्चात मीटरगेज पर संचालित इन दोनों ट्रेनो का संचालन बंद कर दिया गया। हालाकि रेलवे विभाग ने आमान परिवर्तन 4 साल बाद वर्ष 2014 में एक साप्ताहिक ट्रेन भगत की कोठी – अहमदाबाद 14803/04 रेल सेवा जरूर शुरू की गई थी जो कि ” उंट के मुंह में जीरे के समान सुविधा थी ।
इस भगत की कोठी अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन के फेरे बढाने की मांग क्षेत्र की जनता कई वर्षों से कर रही है। इसको लेकर रेल विभाग ने नवम्बर 2019 में रेलवे के आदेशानुसार भगत की कोठी – साबरमती एक्सप्रेस 14819/20 सप्ताह में 5 दिन नई ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था किन्तु इस नई ट्रेन के संचालन समय मे यात्री सुझावो का कोई ध्यान नहीं दिया गया फलस्वरूप इस गाडी का समय यात्रियो के लिये उपयुक्त नही होने तथा दूसरे ट्रेनो से जुड़े नहीं होने से इस गाडी का यात्रियो को पूरा लाभ नहीं मिल सका।
इस सवारी गाडी के गलत समय संचालन की शिकायते यात्रियो एवं जन संगठनों द्वारा समय समय पर कि जाती रही है।
यात्रीयो की शिकायतो एवं सुझावो को ध्यान में रखते हुये रेलवे ने नई टाईम टेबल कमेटी मिटिंग 2020 में उत्तर पश्चित रेलवे द्वारा इन दोनो ट्रेनो प्रतिदिन संचालन का प्रस्ताव तैयार किया गया था।जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे एवं पश्चिम रेलवे के साथ -साथ रेलवे बोर्ड ने अपनी सहमती दी है लेकिन अभी तक इन ट्रेन का संचालन नही होने से यात्रीयों को भारी परेशानियो का समना करना पड़ रहा है।नई रेल सेवा के रूप में संचालित हुई गाडी संख्या 14819/20 भगत की कोठी – साबरमती ट्रेन को कम ओक्यूपेसी तथा कम यात्रीभार बताकर पूर्णतया रद्द करने की जानकारी से पूरे खण्ड के लोगो में भारी जनाक्रोश देखने को मिल रहा है।6 महीने नई गाडी संचालन के बाद बंद करने जैसे निर्णय लेना जन सुविधा को ध्यान में रखते हुये उचित नहीं है ।
गाडी के संचालन समय निर्धारण में यात्री सुझावो का भी ध्यान रखा जावें जिस प्रकार स्वर्गीय सुरेश अंगाडीजी,रेल राज्य मंत्री ने अपने क्षेत्र में नई ट्रेन संचालन से पूर्व टिवटर जैसे सोशल मीडिया एप्प के माध्यम से कुल 4 विकल्प देकर नई ट्रेन का समय व सुझाव मांगा जाता था।
इस प्रकार के जन सुझाव की प्रक्रिया पूरे देश में रेलवे जोन के अधिकारी अपनाना चाहिए।
इस खण्ड के अलग – अलग क्षैत्रो व जिलों से हजारो की संख्या में मारवाडी प्रवासी लोग, महेसाणा,अहमदाबाद व दक्षिण भारत के अन्य राज्यो के क्षेत्रो में रहते है तथा अहमदाबाद से दक्षिण भारत की ट्रेनो में यात्रा करते है।साथ ही आपको ज्ञात रहे कि राजस्थान में जालौर जिले में विश्व विख्यात बहुत बडे बड़े मन्दिर व तीर्थ स्थल आशापुरी माताजी मन्दिर मोदरान 72 जैन जिनालय भीनमाल,सुंधा माता मंदिर भीनमाल,मिनी मुंबई के नाम से विख्यात भीनमाल,चिकित्सा क्षेत्र में प्रसिद्ध धनेरा क्षेत्र , वर्ल्ड हेरिटेज रानी की वाव पाटण गुजरात भी इसी मार्ग से जुडा होने से काफी संख्या में बाहरी यात्रियो का आवागमन होता है। इसको लेकर श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति, यात्री गाड़ी संघर्ष समिति जालोर, व अन्य संगठनों व यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इन दोनो गाडियो का संचालन रेलवे टाईम टेबल कमेटी मिटिंग 2020 में प्रस्ताव के अनुसार आगामी जीरो बेस्ड टाइम टेबल में सम्मिलित कर रेल मंत्री पीयूष गोयल, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर व पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर,अहमदाबाद सहीत अन्य रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर जल्द ही इस मार्ग पर जोधपुर -अहमदाबाद वाया समदड़ी-भीलड़ी-पाटन रेल मार्ग पर नियमित यात्री गाड़ी शुरू करने की मांग की गई है।
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इस मार्ग पर जल्दी ही अहमदाबाद से जोधपुर के बीच नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए
इस जोधपुर समदड़ी भीलड़ी-पाटण खंड में वर्तमान में चल रही दादर – बीकानेर सुपरफास्ट व भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग लिस्ट टिकट होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है
ग्रामीणों व आस-पास के इलाकों के कई संगठनों ने रेलवे बोर्ड के द्वारा घोषित ट्रैन संख्या 14803/04 व ट्रैन संख्या 14819/20 का जल्दी से जल्दी संचालन मांग किया है ताकि किसानों, प्रवासीयो,व्यापारियों व बीमार मरीज़ों को अपने इलाज के लिए जोधपुर व अहमदाबाद व गुजरात आने जाने में सुविधा मिल सके ।
रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जोधपुर से अहमदाबाद के बीच दो ट्रेने 14803/04भगत की कोठी से अहमदाबाद व 14819/20 भगत की कोठी से साबरमती तक इन दोनों ट्रेनों को समदड़ी भीलड़ी पाटण मार्ग पर नियमित चलाने की स्वीकृति फरवरी 2020 को दे दी थी लेकिन (उत्तर पश्चिम रेलवे) जयपुर के द्वारा इन दोनों ट्रेनो का अभी तक नियमित संचालन नही होने से यात्रियों को इस ट्रेनों की सुविधा नही मिल रही है।