syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

सरकारी सिस्टम से परेशान वृद्ध नागरिक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

नौहझील विकास खंड कार्यालय पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी सिस्टम से परेशान एक वृद्ध नागरिक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए है। उनका कहना है। कि आखरी सांस तक सिस्टम और भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
शंकरगढ़ी निवासी देवकीनंदन शर्मा नौहझील विकासखंड पर अकेले ही सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं और उनका कहना है कि आखरी सांस तक भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ता रहूंगा। वह शंकरगढ़ी पंचायत में पूर्व में हुई धांधली की जांच व कार्रवाई को लेकर अनशन पर बैठे हैं जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2009 में सुरेश देवी पूर्व प्रधान द्वारा एक बिल्डिंग बनवाई गई थी जिस पर विजय कुमार और राजकुमार का कब्जा था जब आरटीआई के तहत मांग की गई तो उस बिल्डिंग को ग्राम पंचायत भवन की बिल्डिंग बताया गया लेकिन उस पर पूर्व प्रधान सुरेश कुमारी के भतीजे राजकुमार व विजय कुमार का कब्जा था इसके बाद 2010 में महिपाल सिंह प्रधान चुने गए तो उन्होंने उस कब्जे को खाली करवा लिया गया लेकिन वह मामला विवादित ही रहा इसे लेकर देवकीनंदन शर्मा ने कार्रवाई की मांग की तो सरकार द्वारा नोटिस जारी किए गए पैसा वसूली के लिए सहायक विकास खंड अधिकारी विकास खंड अधिकारी नौहझील को निर्देश दिए। इस मामले को वही गोलमोल कर दिया गया। देवकीनंदन शर्मा इस मामले में पुन : जांच के लिए अनशन पर बैठे है।