syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

पटरियां और स्लीपर बिछाए जाने पर 6 दिसंबर तक लोगों को डायवर्ट रूट

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

बताते चलें शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल रूट पर ट्रैक बदलने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है। मोटा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्थित आलीपुरखेड़ा-बेवर मार्ग को क्रास करने वाले समपार फाटक संख्या 63सी पर ट्रैक बदलने के लिए सोमवार से काम शुरू हो गया। सोमवार को पहले दिन पुरानी पटरियों को उखाड़ने का काम चलता रहा। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ट्रैक पर पुराने स्लीपर और पटरियों को हटाने का काम किया गया। वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ मैनपुरी सुनील यादव के नेतृत्व में खंड अभियंता फर्रुखाबाद टीआर मीना की निगरानी में काम को कराया गया। पूरे दिन गैंगमैन व अन्य मजदूरों की टीम ने पुरानी पटरियों को हटाकर नई पटरियों को बिछाने के लिए प्लेटफार्म तैयार किया। लगातार दूसरे दिन समपार फाटक पर आवागमन बंद रहने के चलते वाहन चालकों को बदले हुए रूट से गुजारा गया। वरिष्ठ खंड अभियंता सुनील कुमार यादव ने बताया कि छह दिसंबर की शाम तक ट्रैक बदलने का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रैक बदलने की प्रक्रिया के बाद सात दिसंबर से समपार फाटक पर आवागमन शुरू होने की संभावना है। डायवर्ट रूट से गुजर रहे वाहन
रूट डायवर्जन के बाद बेवर से आलीपुरखेड़ा व संकिसा जाने वाले वाहनों को भोगांव होकर गुजारा जा रहा है। फर्रुखाबाद के संकिसा व एटा के सराय अगहत से बेवर, किशनी, कुसमरा जाने वाले वाहनों को भोगांव की ओर डायवर्ट किया गया है। रूट डायवर्जन के बावजूद दो पहिया वाहन चालक खतरा उठाकर रेल ट्रैक को पार कर रहे हैं।