syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

ऑयल मिल व मिष्ठान विक्रेताओं पर मथुरा खाद्य विभाग के छापे

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डीओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में एक ऑयल मिल, दो मिष्टान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानो पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें सबसे पहले इंडस्ट्रियल एरिया साइड बी में गर्ग ऑयल मिल पर टीम पहुंची वहां टीम ने सबसे पहले निरीक्षण किया वहां पर जहां तेल पैकिंग होती थी वहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली तथा टीम ने उक्त फर्म को तत्काल सुधार का नोटिस दिया गया तथा उक्त फर्म में सरसों के तेल टेस्टिंग हेतु बिना लैब के पैकिंग की जा रही थी वहां बताया गया कि तीन दिन में सरसों के तेल की जांच हेतु लैब की व्यवस्था नहीं करता है। तो उक्त फर्म को बंद करने हेतु नोटिस जारी कर दिया जाएगा तथा उसका खाद लाइसेंस निरस्त हेतु संस्तुति की जाएगी उसके बाद वहां से टीम द्वारा तीन नमूने लिए गए जिसमें एक नमूना 200 ग्राम सरसों की पैकिंग का तेल एक नमूना 500 ग्राम सरसों की बोतल पैकिंग का तथा एक नमूना 1 लीटर की पैकिंग का लिया गया।
टीम के पास निरंतर मिठाई विक्रेताओं की शिकायत आ रही थी कि वह मिठाइयों पर बेस्ट फोर नहीं लिख रहे है। जिस को लेकर राधिका मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया वहां पर बेस्ट ऑफर लिखी मिली तथा रमन मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया वहां पर बेस्ट बिफोर लिखा मिला तथा सभी मिठाई विक्रेताओं को कहा कि वह मिठाइयों की ट्रे पर बेस्ट फोर लिखकर ही बिक्री करें अन्यथा उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।