syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

जेबकतरों ने उड़ाए 2 लाख रुपए गिरफ्तार

मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट पंकज शाक्य के साथ

थाना घिरोर क्षेत्र में लहसुन आड़ती की जेब से जेबकतरों से 2 लाख रुपए उड़ा दिए।जब लहसुन आड़ती ने अपनी जेब को टटोला तो उसके होश उड़ गए और थाना घिरोर में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताते चलें कि पूरा मामला थाना घिरोर क्षेत्र का है।जहां के आशीष भदौरिया पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी मैन रोड कस्बा व थाना घिरोर जिला मैनपुरी व शिवा यादव पुत्र ग्रीश चन्द्र यादव निवासी ग्राम नगला केहरी थाना घिरोर जिला मैनपुरी है। जो कि आशीष भदौरिया के चाचा लहसुन आड़ती का काम घिरोर मंडी में करते है। आशीष भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि जेबकतरे करहल चौराहे पर मैनपुरी जाने वाली रोड से लगी स्ट्रीट लाइट से अपना हिस्सा बांट रहे है। इस पर तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक घिरोर पहलवान सिंह मय फोर्स के मौके के लिए रवाना हो गए और मुखबिर में इशारा करके बता दिया। वहीं पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए रुपए गिन रहे चार लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया व 2 लाख रुपए भी बरामद कर लिए।वहीं दो लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। इसी के साथ गिरफ्तार लिए गए लोगों ने अपना नाम साहिल पुत्र गोविंद कुमार निवासी मोहल्ला जाटवान कस्बा व थाना करहल जिला मैनपुरी व राहुल पुत्र कमलेश कंजर निवासी कंजर कॉलोनी स्टेट बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया। वहीं भागे हुए दो लोगों के नाम उल्ली उर्फ रोहित पुत्र कन्ना निवासी कंजर कॉलोनी स्टेट बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जिला मैनपुरी व गौरव पुत्र रामावतार निवासी कंजर कॉलोनी स्टेट बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया है। वहीं भागे हुए लोगों की पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह, उपनिरीक्षक अपराध जैनुल हसन, उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह, उपनिरीक्षक शिवमंत सिंह व कांस्टेबल पिंटू सिंह मौजूद थे।