syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

जमीनी विवाद में पथराव आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट
सूर्यप्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

कोतवाली इलाके के एक गांव में दो पक्षों के बीच करीब 20 वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। एक पक्ष ने अपने विरोधियों पर न सिर्फ ईंट पत्थरों से हमला कर दिया बल्कि विवादित जमीन पर लगे बांस-बल्ली उखाड़ने के साथ ही उनकी कार भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों हिरासत में लिया है।
बताते चलें कि मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी अरुण कुमार व अशरफ के बीच जमीन को लेकर करीब 20 सालों से विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। कुछ दिन पूर्व इस जमीन को लेकर विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर अरुण के जमीन पर बांस बल्ली भी लगवा दिए थे, लेकिन शुक्रवार को इस विवाद ने फिर से तूल पकड़ लिया।
अरुण का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके विरोधी अशरफ, अकबर, सलाहुद्दीन, इसरार आदि एक राय होकर हमलावर हो गए।आरोप है कि इन लोगों ने उसकी जमीन पर लगे बांस, बल्ली तोड़ दी। साथ ही उसकी कार को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने अरुण कुमार व उसके परिवार वालों पर भी ईंट पत्थर चलाए हैं। सूचना पर सीओ मिश्रिख महेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर मनोज यादव हमराही फोर्स के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में अकबर, अशरफ को पकड़ लिया है। साथ ही गांव में पुलिस भी तैनात कर दी गई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।