जिला कारागार संतकबीरनगर का किया गया निरीक्षण

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

प्रभारी जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में न्यायिक अधिकारी/सचिव हरिकेश कुमार द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में जिला कारागार में कुल 433 पुरूष बन्दी हैं जिनमें 86 सिद्धदोष एवं 346 विचाराधीन बन्दी तथा एक एनएसए बन्दी सम्मिलित हैं। विचाराधीन बन्दियों में 20 अल्प व्यस्क बन्दी है। वर्तमान में कुल 12 बन्दी जेल के अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती है। उपस्थिति फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह द्वारा बताया गया कि सभी 12 बन्दियों का डाक्टर के द्वारा लिखे गये विवरण के अनुसार उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के किसी भी बंदी ने कोई समस्या नहीं बताई। बंदियों ने कुछ ने अपनी समस्यायें बताई जो छोटे अपराधों में निरूद्ध है वे जुर्म स्वीकारोत्ति करना चाहते हैं। कारापाल को निर्देशित किया गया कि के ऐसे बन्दियों से जुर्म स्वीकारोक्ति का प्रार्थना पत्र प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। एक बन्दी जिसको निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया गया है ने बताया कि सरकारी अधिवक्ता उनके पैसे मांगते हैं, वह बन्दी अपने सरकारी अधिवक्ता का नाम नहीं बता पाया। कारापाल को निर्देशित किया गया कि अन्य बन्दी जो गरीबी व अक्षमता के कारण प्राइवेट अधिवक्ता करने में असर्मथ हैं यदि निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने का प्रार्थना पत्र देते हैं तो उसे भी कारापाल अविलम्ब प्रेषित करें। वर्तमान समय में कोई भी बन्दी कोविड-19 महामारी से संक्रमति नहीं है। बचाव हेतु बन्दियों को मास्क आदि उपलब्ध कराया गया है तथा दिन में एक बार काढ़ा भी दिया जाता है। निरीक्षण के समय कारापाल जी0आर0 वर्मा, उपकारापाल नयन कमल सिंह व पी0एल0वी0 रिंकू आदि लोग मौजूद रहे।