2021-2022 में कुल आय 550000 है तो आयकर आगणन फार्म भरकर नहीं देना है- विश्वनाथ दीक्षित

राम नाथ वर्मा
सीतापुर संदेश महल समाचार

कोषागार सीतापुर के  पेंशनर्स मीटिंग हाल में पेंशनर्स की समस्याओं के समबन्ध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला अध्यक्ष,जिला मंत्री व कोषाध्यक्ष तथा अन्य पेंशनर्स समिति के सदस्यों की उपस्थित में  जिले भर से आये पेंशनर्सो की मौजूदगी में अध्यक्ष विश्वनाथ दीक्षित ने सभा का संचालन करते हुए जानकारी दी कि सत्र 2021-2022 में कुल आय यदि 550000 ₹ है तो आयकर आगणन फार्म भरकर नहीं देना है।यदि कुल आय 550000₹ से अधिक है तो आगणन फार्म मय निवेष सहित कोषागार कार्यालय में जमा करना होगा।लम्बित पुनरीक्षित वेतन ,अवशेष भुगतान दिलाए जाने पर सार्थक चर्चा की गयी।सदस्यता अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक सदस्यों को संगठन में सहभागिता पर बल दिया।मार्च 2022 में प्रदेश स्तर पर संगोष्ठी की सहभागिता पर बिचार विमर्स हुआ।विगत माह में दिवन्गत पेंशनर्स को शोक श्रंद्धाजलि के उपरांत बैठक का समापन किया गया।