अनुज शुक्ल
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर । जनपद स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के क्रीड़ांगन में किया गया। जनपद के सभी 19 विकास खंडों व नगर क्षेत्र की टीमों ने प्राथमिक स्तर बालक बालिका व जूनियर स्तर बालक बालिका की एथलेटिक्स में दौड़ कूद और फेंक की प्रतियोगिताओं में तथा योग व्यायाम व विशेष प्रदर्शन की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर वह गुब्बारे छोड़कर किया। उन्होंने विकास खंडों से आई टीमों के खिलाड़ियों द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली। विजय खिलाड़ियों को मेडल वह सर्टिफिकेट प्रदान का बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार द्वारा जिलाधिकारी महोदय का स्वागत बुके देकर व कैप लगाकर किया गया। आज आयोजित किए गए खेलों का परिणाम की सूची संलग्न है।