रिपोर्ट/- सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत बलात्कार एवं दहेज हत्या के प्राप्त 40 प्रकरणों के निस्तारण हेतु गठित जिला संचालन समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल चिकित्साधिकारी एवं पुलिस के स्तर पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, लीड बैक मैनेजर, इण्डियन बैंक सीतापुर, प्रतिनिधि समाज कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।