किसान दिवस के अवसर पर माटी फाउंडेशन के कार्यक्रम में मैनेज के नाम पर मची लूट

रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्व0 चौधरी चरण सिंह के जयन्ती के अवसर पर को परशुराम पुर में माटी फाउंडेशन के कार्यक्रम तहत किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नाथनगर ब्लाक क्षेत्र की विभिन्न क्षेत्रों से आयी स्वयं सहायता समूह की तमाम महिलाओं ने किसान मेले में अपना अपना स्टाल लगाया । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो से आयी प्रत्येक महिलाओं को यात्रा भत्ता देने का आश्वासन दिया गया था। यात्रा भत्ता देने के नाम पर कुछ महिलाओं को ₹200 देने के बाद शेष महिलाओं को भगा दिया गया ।महिलाएं रोती बिलखती घर वापस चली गयी। विदित हो की उक्त कार्य क्रम के आयोजक द्वारा किसान दिवस के अवसर पर परशुरामपुर में माटी फाउन्डेशन के तहत किसान मेले का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह जी मुख्य अतिथि थे। किसान मेले में स्वयं सहायता समूह के काफी महिलाओं को बुलाया गया था। जिससे फाउंडेशन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। लेकिन कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं को मैनेज के नाम पर डांट कर भगा दिया गया।
स्वयं सहायता समूह की तमाम महिलाएं मंजू ,सुभागी, बासमती, कमलेश, रेनू, तारा, कलावती, राधिका देवी, फूलमती, रीमा देवी ,लक्ष्मीना, राधिका देवी, चंद्रावती, सुधा ,साबरमती ,भारती देवी विंध्यवासिनी, सहित तमाम महिलाएं सुबह से भूखी प्यासी दिनभर कार्यक्रम में सहयोग देती रही लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद माटी फाउंडेशन के सदस्य महिलाओं को यात्रा भत्ता के नाम पर डांट कर भगाने लगे। कुछ महिलाओं को बगैर यात्रा भत्ता के घर पैदल जाना पड़ा।
इस संबंध में पूछे जाने पर माटी फाउंडेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश पाल ने बताया कि महिलाओं को कौन बुलाया था यह जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है ,साथ ही यदि ऐसा हुआ है तो यह अच्छी बात नहीं।