हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दुर्गा नवमी व राम जन्मोत्सव

रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार

विप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार

चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर राम जन्मोत्सव कार्यक्रम लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में बीपीएन एकेडमी रामनगर में भव्य राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया गया ।,जिसमें छात्र छात्राओं ,अभिभावकों समेत क्षेत्र के तमाम संभ्रांतजनों ने हिस्सा लिया ।विद्यालय प्रबंधक महंत बोधायन दास ने कहा कि भगवान राम का जन्म असुरों का नाश करने व जनकल्याण के लिए हुआ था ।राम जन्मोत्सव मनाने की हमारी सनातन संस्कृति आदिकाल से रही है ,उसी क्रम में हम सभी राम जन्म उत्सव मनाते हैं ।भगवान श्री राम की ही प्रेरणा से इस क्षेत्र में बीपीएन इंटरनेशनल एकेडमी का शुभारंभ किया गया है ।महंत बोधायनदास ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।

क्षेत्र के मंदिरों में मनाई गई रामनवमी

गणेशपुर कस्बा के ठाकुरद्वारा मंदिर में सैकड़ों भक्तों के द्वारा राम दरबार की झांकी को सजाकर राम सीता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान जी को फूल माला से सजाकर पूजन अर्चन कर राम स्तुति गाकर आरती कर भव्य राम जन्म रामनवमी 12:00 बजे शंखनाद करके मनाई गई। बता दे ठाकुरद्वारा मंदिर घाघरा नदी के किनारे स्थित है इस मंदिर का निर्माण 120 वर्ष पहले किया गया था। यह गद्दी बाबा समुंद्र नाथ की थी अब इसकी देखरेख गणेशपुर समाज के भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना पंडित अनिल कुमार शुक्ला के द्वारा की जाती है। इस अवसर पर समाजसेवी राम कुमार गुप्ता ,घनश्याम गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता मुनीम, संजय अग्रवाल ,अमन अग्रवाल ,बलराम गुप्ता , खन्ना मिश्रा, शुभम गुप्ता, एडवोकेट अरविंद निगम, अमित गुप्ता ,विनोद सोनी ,राजेंद्र अग्रवाल, अशोक जयसवाल, सचिन रावत ,आनंद शुक्ला ,व्योमकेश चंद्रशेखर शुक्ला, विराट कृष्ण शुक्ला, आदि भक्तगण मंदिर में पहुंचकर रामनवमी पर्व को मना कर प्रसाद ग्रहण पुण्य लाभ अर्जित किया।

ग्राम पंचायत सिरौलीकला में श्रीहनुमत गीता सागर आश्रम बाबा कुटिया में श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य पर जय रामा दल जीएसएफ भारत के ज्ञान ज्योति जागरण मंच द्वारा विराट कवि सम्मेलन एवं भव्य भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ किया गया। पूर्व में संगठन के समस्त पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक की गई जिसमें पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी, पंकज गुप्ता पंकी भैया ,कवि मनोज मिश्रा, डॉ0शर्मेश शर्मा, रवि अवस्थी, आकर्षित, सुनील मिश्र सागर संस्थापक, बैकुंठनाथ शुक्ला आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शासन की मंशानुरूप ब्लॉक प्रशासन ने भी कराएं रामनवमी पर कार्यक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार चैत्र नवरात्रि एवं श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में शासन के मंशानुरूप ब्लाक प्रशासन ने ग्राम पंचायत पूरे भगई में ग्राम प्रधान लज्जावती दुर्गा माता मंदिर में सुंदरकांड रामायण का पाठ किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान ,राजदेव वर्मा ,हिल्लू यादव, सुखराज वर्मा ,पंडित राजन लाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।मंशाराम बाबा आश्रम अमलोरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामायण पाठ ग्रामीणों द्वारा किया गया इस अवसर पर घनश्याम मिश्रा ,राजेश वर्मा ,रूपनारायण शुक्ला ,अनिल शुक्ला ,सुभाष यादव सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे । इसी क्रम में मलौली के काली देवी मंदिर में ओंकार नाथ ,गुड्डू सिंह ,ननकू गुप्ता द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहादतगंज के मातन मंदिर व मलपुर अरसंडा में सचिव प्रतापनरायन की देखरेख मे पूजा पाठ कराया गया।
अमोली कला के मातन ताल मंदिर में मोहन द्विवेदी, घनश्याम प्रजापति ,शिव कुमार सोनी, शिव शंकर त्रिवेदी, पंकज बाजपेई द्वारा तथा तेलवारी के काली माता मंदिर में शेष राम गोस्वामी ,कुन्नू पांडे, संजय पांडे ,घनश्याम द्वारा तथा अशोक पुर के दुर्गा माता मंदिर में श्री राम, बृजेश कुमार ,राम सुमिरन द्वारा भजन कीर्तन सचिव कमलेश कुमार यादव की देखरेख में आयोजित किया गया। वही बडनपुर के दुर्गा माता मंदिर में शिव मंगल रवि पाठक सुमन पाठक द्वारा सुंदर कांड सहित भजन कीर्तन सचिव अखिलेश कुमार दुबे की देखरेख में आयोजित किये गये। हाय संवाददाता ने इसकी पूरी जानकारी जुटाने के लिए रामनगर खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी को जब फोन किया तो उन्होंने फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा। सूरतगंज विकासखंड के खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा से जब हमारे संवाददाता ने दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने सूरतगंज विकासखंड क्षेत्र में कुल पांच मंदिरों पर भजन कीर्तन कराए जाने संबंधी बात बताई हमारे संवाददाता ने जब उन चयनित 5 मंदिरों के बारे में पूरा विवरण जानना चाहा तो प्रीति वर्मा खंड विकास अधिकारी सूरतगंज ने पूर्ण ब्यौरा बता पाने में असमर्थता जताई।