नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख की ठगी साइबर सैल ने किया गिरफ्तार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले 02 अभियुक्तों को मय 110000 (एक लाख दस हजार) रूपयें , फर्जी आईडी,फर्जी नियुक्ति पत्र,विजिटिंग कार्ड, मुहर आदि सहित किया गिरफ्तार। आवेदक राहुल गौर पुत्र सन्तोष कुमार नि0 ग्राम बनकिया थाना बेबर मैनपुरी द्वारा प्रार्थना पत्र किया गया था कि एसबीआई में उसको क्लर्क के पद पर नियुक्त कराने के नाम पर 1200000(बारह लाख) रूपयें की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र भेज दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना बेबर पर मु0अ0सं0 346/23 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भादवि व 66सी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 08.07.2023 को साइबर सैल टीम व थाना बेवर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि हम लोग SBI बैंक के जोनल अधिकारी बनकर जरूरतमंदों/बेरोजगार नवयुवकों को चिन्हित कर उनसे दोस्ती करते है, फिर विश्वास में लेकर उनकी नौकरी एसबीआई बैंक में लगवाने के लिए बातचीत करते और उनको झांसे में लेकर आवेदन, परीक्षा एवं साक्षात्कार को लेकर प्रत्येक व्यक्ति से 05 से 15 लाख के हिसाब से धनराशि लेते है। उसके बाद सिक्योरिटी के नाम पर नगद धनराशि लेकर फर्जी एफडी उपलब्ध कराते थे उन फर्जी एफडी को ऑनलाइन कराने के बहाने से वापस ले लिया करते थे।हम लोगों को परीक्षा, साक्षात्कार कराने के लिए जयपुर लेकर जाते है। उसके कुछ समय बाद हम लोग इन लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए कविता गुप्ता नाम की महिला को RBI की चेयर पर्सन बताकर उसका नम्बर देकर बात करने को कहते थे। लेकिन कविता गुप्ता नाम की कोई चेयर पर्सन नहीं है। हमारे द्वारा ही VOICE CHANGER MAGIC CALL APP के माध्यम से अपनी आवाज को बदलकर कविता गुप्ता बनकर बात की जाती थी हमारे द्वारा एक फर्जी मेल आईडी भी बनाई गई है।अभी तक विभिन्न शहरों एवं राज्यो में रहकर लगभग 20 से 25 व्यक्तियों के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 50 से 60 लाख रूपयें की धनराशि ठगी गयी है।अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों/राज्यों से जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1.प्रदीप कुमार पुत्र श्री सालिग्राम नि0 मुरारी नगर थाना खुर्जा बुलन्दशहर।
2.सारिका पुत्री श्री अनंग शर्मा नि0 कालिन्दी पुरम खुर्जा बुलन्दशहर, अभियुक्तों से 110000(एक लाख दस हजार) रूपयें नगद। 2- 01 चार पहिया वाहन। 3- 04 एसबीआई फर्जी डीडी(501000 रूपयें) 4-14 फर्जी एफडी(1047000 रूपयें की),5-08 एसबीआई फर्जी नियुक्ति पत्र।,6-04 फर्जी राज्य कर्मचारी बीमा कार्ड।,7-02 डिब्बे एसबीआई विजिटिंग कार्ड।,8-09 फर्जी एसबीआई आईडी कार्ड।,9-04 एसबीआई मुहर। 10- 05 मोबाइल फोन,11-05 डेबिट कार्ड,12-04 क्रेडिट कार्ड।,13-04 इंण्डियन ओवरसीज ब्लेन्क चैक।,14-एसबीआई नियुक्ति फार्म/प्रपत्र।,15-02 एसबीआई प्रिन्ट रजिस्टर।,16-फर्जी आवेदन फार्म। आदि सामान बरामद किया गया।