हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र घिरोर में प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा घिरोर के नगला केसुराय मे मे चंद्रपाल तोमर के घर मे बने शिव मंदिर पर अचानक बहुत तेजी से आवाज हुई औऱ लोगो की आँखो से अधेरा हो गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने इतनी तेज गढ़गढ़हट हुई औऱ चमक हुई की लोग हहकेबक्के रह गये तथा शिव मंदिर के छज्जे का मशाला नीचे गिर गया तथा ऊपर बिजली की चटकनी वगैरह जल गयी तथा बिजली की वायरिंग मे आग लग गयी बंद पंखे से धुआँ निकल गया तथा छोटे बच्चों मे चीख पुकार मच गयी बच्चे तेज धमाके से डर गये इसी मोहल्ले मे एक औऱ घर को बिजली ने अपनी चपेट मे ले लिया उनके भी बिजली के उपकरण जल गये आपको बता दे की अभी कुछ महीने पहले चंद्रपाल तोमर ने घर मे बने शिवमन्दिर का जीर्णोद्धार कराया था बिजली की बजह से शिव मंदिर पर ही नुकसान हुआ है गनीमत यह हुई की घर मे रह रहे परिवार मे कोई जन हानि नहीं हुई।