तीन थाना व सात चौकी प्रभारी का तबादला

रिपोर्ट
जेपी रावत
अमेठी संदेश महल समाचार

कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन थाना व सात चौकियों पर नए प्रभारियों की तैनाती की है।
गौरतलब हो कि कमरौली व फुरसतगंज के एसएचओ को कुर्सी गवानी पड़ी। जामो में एसएसआई रहे शिवाकांत पांडेय कमरौली एसओ तो एसपी के पीआरओ रहे तनुज पाल इन्हौना चौकी के प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।
एसपी दिनेश सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए बड़ा फेर बदल किया है।कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में नाकाम प्रभारी निरीक्षक फुरसतगंज प्रेमचंद्र सिंह को अपराध शाखा तो एसएचओ कमरौली ध्रुव कुमार को मानव तस्करी शाखा में स्थानांतरित कर दिया। मुसाफिरखाना एसएचओ रहे अंगद प्रताप सिंह को इसी पद पर फुरसतगंज तो जामो में एसएसआई रहे शिवाकांत पांडेय को कमरौली का एसओ तथा लाइन में तैनात परशुराम ओझा को मुसाफिरखाना का कोतवाल बनाया गया है। एसपी पीआरओ रहे तनुुज पाल को इन्हौना चौकी प्रभारी, इन्हौना चौकी प्रभारी रहे अवनीश कुमार चौहान को बहादुरपुर चौकी, बहादुरपुर चौकी प्रभारी रहे उमेश मिश्र को वारिशगंज चौकी, शाहगढ़ चौकी प्रभारी रहे धीरेंद्र कुमार वर्मा को टीकरमाफी चौकी, टीकरमाफी चौकी प्रभारी रहे बसंत राम कुशवाहा को जामो थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
वारिसगंज चौकी प्रभारी रहे राम कृपाल सिंह को सैदाना चौकी प्रभारी तथा सैदान चौकी प्रभारी रहे अभिनेष कुमार को शाहगढ़ चौकी का प्रभारी बनाया गया है।