कार से बैग चुराने वाली महिला गिरफ्तार माल बरामद

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

कोतवाली पुलिस ने कार से बैग चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन एवं नगदी बरामद किया गया है।
बताते चलें कि थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला छगनपुरा जाने वाले मोड़ पर खड़ी कार से गत दिवस बैग चोरी हो गया था। पास ही लगे सीसीटीवी में एक महिला बैग चोरी करते समय रिकार्ड हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी के रिकार्ड से छानबीन की तो महिला द्वारा बैग चुराने की जानकारी मिली। जांच में पता लगा कि उक्त महिला कमलेश पत्नी गुलाब चतुर्वेदी निवासी लालागंज थाना कोतवाली है। पुलिस ने मिली जानकारी के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला के पास से दो जोड़ी पायल, 4 अंगूठी सोने की, एक जोड़ी झाले सोने के, एक जोड़ी सुई धागा सोने का, एक पैंडल, कान की बाली, 4500 रूपए नगद, एटीएम कार्ड एवं एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे, होलीगेट चोकी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।