आपरेशन शिकंजा के तहत नौ लोगों को भेजा गया जेल

जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत दिए गए आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देश क्षेत्राधिकारी भोगांव के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बेवर द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक राहुल कुमार उपनिरीक्षक बीएल शर्मा अनुज मिश्रा रजनीश कुमार धर्मेंद्र सिंह विजय कुमार शुभम त्यागी संदीप कुमार शांति भंग व्यवस्था करने वाले आरोपी अवधेश कुमार, राजपाल निवासी सराय चक  चंद्रशेखर,पवन निवासी गढ़ ग्राम गगरपुर, केदार सिंह जलालपुर,रामकिशोर, उधमपुर, कृष्ण ग्राम रहुपुर को  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।