65 कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों ने पिसावा थाने में ली शपथ

ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर में पुलिस द्वारा लगातार कुख्यात अपराधियों के खिलाफ की जा रही मुठभेड़ कार्रवाई और अपराधियों के संपत्ति जप्त करने के बाद अब हिस्ट्रीशीटरों में दहशत का माहौल है। इसी के चलते आज थाने के 65 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पहुंचकर अपराध ना करने की कसम खाई।
मामला पिसावा थाना इलाके का है। यहां विभिन्न अपराधों में शामिल और कुख्यात 65 हिस्ट्रीशीटरों ने आज अपराध ना करने से तौबा की है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि आज दोपहर से ही थाने में हिस्ट्रीशीटरों का आना शुरू हो गया था और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आश्वासन दिए जाने के बाद सभी हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में एकजुट होकर शपथ ली है। हिस्ट्रीशीटरों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह अब किसी भी तरह का अपराध नहीं करेंगे और ना ही किसी तरह के अपराध में संलिप्त होंगे। और साथ ही पब्लिक का सहयोग भी करेंगे।हिस्ट्रीशीटरों ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने पर पुलिस को जानकारी देकर अपराधी की गिरफ्तारी करवाने में भी सहयोग करेंगे।थाने में आकर अपनी हाजिरी लगाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सभी आसपास होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस का सहयोग भी करेंगे। गौरतलब है कि बीते डेढ़ माह के अंतराल में एसपी चक्रेश मिश्राम की अगुवाई में 4 अपराधियों के खिलाफ इनकाउंटर की कार्यवाई की गई। इस दौरान 4 बदमाशों को पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ा। इसी के चलते अपराधियों ने अपराध न करने की शपथ ली है।इस अवसर पर एसआई अरिवंद मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, दिवाकर मिश्रा, झरिया सिंह, व पुलिस बल मौजूद रहा।