तरौली मस्जिद में हनुमान चालीसा पड़ने वाले युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

धार्मिक स्थलों पर अलग-अलग समुदाय के लोगों द्वारा पूजा एवं इबादत करने की होड़ मचने लगी है। पहले बरसाना के मंदिर में नमाज पढ़ी गई उसके बाद गोवर्धन की मस्जिद में पूजा हो गई और अब छाता क्षेत्र के तारोली गांव स्थित ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने की खबर प्रकाश में आई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय महाराणा प्रताप युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिसोदिया अशोक सिंह सोनू राघव ने अचानक से मस्जिद के अंदर घुस कर हनुमान चालीसा का पाठ कर दिया और उसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छाता पुलिस ने ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने पर तीनो युवकों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्री चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि कुछ अराजक तत्व जनपद की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं जिसमें वह सफल नहीं हो पाएंगे।