रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
रोहित सोनी पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी भडाना नगर पाली खेडा थाना हाईवे द्वारा वादी के पिता सुरेशचन्द्र से भुडरसू को जाने वाली सडंक पर अज्ञात अभियुक्त गणो द्वारा मोटरसाइकिल रोककर गले से सोने की चैन , सोने की बाली,चाँदी के कडा व 25000 रुपये आदि मारपीट कर लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 274/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त लूट की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु अधीनस्थो को दिशा निर्देश दिये गये थे,जिसके क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के नेतृत्व में गठित टीम थाना रिफाइनरी व स्वाट टीम पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भरत चौधऱी उर्फ विपिन उर्फ फ्लोवर पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी निवासी नगला गजू थाना ऱाया जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष, मुकेश पुत्र बहोरन सिंह निवासी नगला गजू थाना राया जनपद मथुरा उम्र 19 वर्ष,भानु उर्फ सचिन पुत्र भूरी सिंह निवासी अयेरा थाना-राया जनपद मथुरा उम्र-19 बर्ष को लूटे गये माल में से 2 चैन का टुकडा पीली धातु,2 अगूँठी पीली धातु,1 कडा सफेद धातु व 5265/-रु बरामद किये गये तथा घटना में प्रयुक्त 2 डण्डे व मोटरसाइकिल संख्या यूपी 85 बीए 3890 सहित गिरफ्तार किया।