तेज गति से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर युवक घायल

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना क्षेत्र भोगांव निवासी ग्राम नौरंगाबाद निकट हाईवे पर राजेश पुत्र नरेश चंद्र सड़क पार कर भोगांव की तरफ बाजार जा रहे थे। तभी अचानक वेबर की तरफ से तेजी गति से आ रहे ट्रक संख्या RJ 27GA 8823 ने जोरदार टक्कर मारने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।100 नंबर डायल व 112 नंबर कई बार लोगों ने लगाया पर नंबर रिसीव नहीं हुआ ?