रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी में रोडवेज बस स्टैंड के सामने एक ट्रॉला फंसने से जाम लग गया। जाम में सदर विधायक, एंबुलेंस और पुलिस जीप फंस गई। कोतवाली पुलिस और विधायक के गनर ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। तकरीबन एक घंटे बाद कचहरी रोड पर यातायात सुचारु हो सका।
शहर के कई मार्गों पर भारी वाहन प्रतिबंधित हैं। ट्रॉला ईशन नदी पुल की ओर से बाजार जा रहा था। रोडवेज बस स्टैंड के पास तैनात होमगार्ड ने ट्राला को बाजार की ओर जाने से रोक दिया। चालक ने ट्राला मोड़ने की कोशिश की, लेकिन अन्य वाहनों के कारण ट्रॉला फंस गया और कचहरी रोड पर जाम लग गया।
बाजार से घर जा रहे विधायक सदर राजकुमार उर्फ राजू यादव और उनके पीछे आ रही एंबुलेंस और पुलिस जीप भी जाम में फंस गई। प्रमुख मार्ग पर जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। कोतवाली पुलिस और विधायक के गनर ने जाम खुलवाने का प्रयास किया।