इंजन में फंसी महिला की साड़ी मौत

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

बेवर थाना के नवीगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम जिनौरा निवासी 40 वर्षीय जय कुमारी पत्नी अखिलेश कश्यप शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे के लगभग खेत पर गई थी। खेत पर महिला का पति अखिलेश इंजन से खेत की सिंचाई कर रहा था। महिला इंजन के पास पहुंची तभी उसकी साड़ी इंजन में फंस गई और पूरी तरह से इंजन की चपेट में आ गई। पति अखिलेश ने खेत से दौड़ कर पहुंचा और जब तक इंजन को बंद किया। लेकिन तब तक जय कुमारी की मौत हो गई।मामले की पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है।