वैदिक मंत्रों के बीच महादेवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
श्री लोधेश्वर महादेवा के महोत्सव का उद्घाटन जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दिन में ठीक 11:00 बजे गाजे बाजे व वैदिक मंत्रों के बीच फीता काटकर किया ।इस बार इस मेले का उद्घाटन नई परंपरा के अनुसार किया गया ।क्योंकि इसके पहले मेले का उद्घाटन दोपहर के बाद होता था। लेकिन इस बार जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पूर्व विधायक व गणमान्य व्यक्तियों के बीच मठ के पुजारी आदित्यनाथ ,अनिल शास्त्री व महंत शारदा पुरी की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों द्वारा विश्व कल्याण द्वार पर डीएमने फीता काटकर किया। उसके बाद सभी अतिथि गण भगवान शिव जी के मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया। उसके बाद राम दरबार में भी पहुंच कर पूजा अर्चना किया तथा मेला क्षेत्र में बने विशाल पंडाल में पहुंचकर बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया ।लगभग 2 घंटे तक जिलाधिकारी महोदय मेले में रुके तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस बार जिलाधिकारी ने अगहनी मेले का रौनक बढ़ा दिया। रामलीला मैदान में लगे कार्यक्रम का पंडाल बहुत ही विशाल और सुंदर है। काफी अरसे के बाद मेले का कार्यक्रम पुराने स्थल पर शुरू हुआ। इस बार उद्घाटन के समय में वहां पर काफी लोगों की भीड़भाड़ थी। जिलाधिकारी के प्रयास से कई स्थानों से अपनी अपनी सामग्री लाकर स्टार लगाकर प्रदर्शनी का रूप दिया। जिसमें इफको विभाग के सुपरवाइजर कन्हैया लाल मौर्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी बाराबंकी, हथकरघा बेहटा, उजाला समूह सूरतगंज, कृषि विभाग सूरतगंज ,उद्यान विभाग बाराबंकी सहित अनेक विभागों से आए हुए अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रदर्शनी लगाया। कस्तूरबा गांधी सूरतगंज के बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस बार लोगों ने मेले के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।