पुलिस को मिली बड़ी सफलता,प्रधान पुत्र पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जीता बीस हज़ार रुपये का इनाम,पुलिस अधीक्षक ने की वाहवाही

घिरोर/ मैनपुरी जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के एक गाँव में कुछ दिन पहले प्रधान पुत्र पर अज्ञात लोगों ने अंधाधुन्द फायरिंग कर दी थी। जिसमें प्रधान के पुत्र को तीन गोलियां लगी थी।गोलियां लगते ही प्रधान पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर ले जाया गया था।जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए आगरा के लिए रैफर कर दिया गया।वहीँ युवक का इलाज आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में आईसीयू के वेंटिलेटर पर चल रहा है. वही घटना के बाद सूचना पर थाना प्रभारी घिरोर पहलवान सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुँच गए।साथ ही दन्नाहार थाना के प्रभारी निरीक्षक ओमहरी वाजपेयी भी मय फोर्स के पहुंचे।साथ ही कुरावली से क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच गए।साथ ही घटनाक्रम में हुयी वारदात के खुलासे को लेकर थाना पुलिस को जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया साथ ही घटना का खुलासा करने वाली टीम को रुपये बीस हज़ार देने की घोषणा भी की थी. जिसपर रविवार को थाना पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलाशा कर दिया। साथ ही घिरोर थाना के प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह ने माय अपनी टीम के साथ रुपये बीस हज़ार का इनाम भी अपने नाम कर लिया।वही इस खुलासे से पुलिस अधीक्षक समेत क्षेत्र की जनता भी थाना पुलिस की वाहवाही करने में कोई कसार नहीं छोड़ रही है।बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम हडाई का है। जहाँ के वर्तमान प्रधान के पुत्र शिवम दीक्षित उर्फ़ लखन को दिनांक तीन नवम्बर को कुछ लोगों नें गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था।जिस पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम हडाई में विगत कुछ दिनों पूर्व प्रधान पुत्र को घायल करने वाले तीनों आरोपी शिकोहाबाद रोड स्थिति श्याम पेट्रोल पंप के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े है। जिसपर थाना प्रभारी पहलवान सिंह ने तत्परता दिखाते हुए माय अपनी टीम के मुखबिर द्वारा बताये गए पते पर पहुँच गए। जहाँ पर मुखबिर द्वारा दी गयी निशानदेही पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीँ पूंछतांछ में आरोपियों ने अपने नाम शिवशंकर उर्फ़ भोला पुत्र महेशचंद्र, नरेन्द्र उर्फ़ भूरा व संजय उर्फ़ भल्लू पुत्रगण ह्रदेश कुमार उर्फ़ ग्रीशचंद्र निवासीगण ग्राम हडाई थाना घिरोर जनपद मैनपुरी बताया. वही तीनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये।साथ ही पूरी घटना को परत दर परत खोल दी। वही इतनी बड़ी घटना के खुलासे से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के साथ साथ क्षेत्र की जनता ने थाना पुलिस की वाहवाही की।इसी के साथ पुलिस अधिक्षक द्वारा बीस हज़ार रुपये की घोषणा इनाम स्वरुप जो की थी।उसे भी थाना पुलिस ने अपने नाम कर लिया।वही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह,वरिष्ट उपनिरीक्षक महक सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार, ब्रजबीर सिंह साथ रहे।