रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
रविवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने शहर के घी तेल विक्रेताओं के यहां छापा मारे। कई ब्रांड के नमूने लेकर नोटिस जारी किए है।
छापामार कार्यवाही खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में दीपावली के पर्व को लेकर की जा रही है जिसमें आज सुपर स्टॉकिस्ट एवं सोयाबीन रिफाइंड के विक्रेता अजय एंड कंपनी के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित गोदाम पर चेकिंग में एसएनपी का रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया इसके लिए उनको नोटिस जारी कर दिया गया है। तथा पारस, मधुसूदन, माधव, ज्ञान ब्रांड घी एवं पाम आयल का नमूना लिया गया। टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी एसएस निरजन देवराज सिंह मुकेश कुमार सोमनाथ मौजूद रहे।