syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

प्रधानमंत्री किसान योजना के अंर्तगत वाटरपम्प लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करे

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में उप कृषि निदेशक एन.के. त्रिपाठी ने बताया कि उ.प्र. सरकार द्वारा किसानो के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा, सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी.एम.कुसुम) योजना वर्ष-2023-24 www.upagriculculture.com साइट से अनुदान पर सोलर पम्प के लिए ऑनलाइन पंजीकृत कृषकों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से आवेदन कर सोलर पम्प प्राप्त कर सकते है, जनपद के अन्तर्गत यथा 03 एच.पी. डी.सी.सबमर्सिवल-35, 03 एच.पी. ए.सी.सबमर्सिवल-55, 05 एच.पी. ए.सी.सबमर्सिवल-85, 7.5 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल- 20, 10 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल- 15, कुल 210 सोलर पम्प स्थापित किये जाने हेतु बुकिंग दि. 19 जनवरी को प्रारम्भ होकर लक्ष्य की सीमा तक की बुकिंग की जा सकेगीं, 03 एच.पी. एवं 05 एच.पी. हेतु 06 इंच तथा 7.5 एच.पी. एवं 10 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल हेतु 08 इंच की बोरिग किसान की स्वयं की होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि 03 एच.पी. डी.सी. सबमर्सिवल हेतु अनुदान 139633 तथा कृषक अंश रू. 93088 एवं 03 एच.पी. ए.सी.सबमर्सिवल पर अनुदान रू. 138267 कृषक अंश रू. 92178 तथा 05 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल पर अनुदान रू. 196499, कृषक अंश रू. 130999 तथा 7.5 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल अनुदान रू. 266456 कृषक अंश रू. 177638 तथा 10 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल पर अनुदान रू. 266456, कृषक अंश रू. 291164 है, जिसमें ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त टोकन मनी के रूप में रू. 5000 ऑनलाइन जमा करना होगा, टोकन मनी जमा करने के पश्चात सम्बधित कृषक का टोकन कन्फर्म किया जायेगा, टोकन कन्फर्म होने के 01 सप्ताह के अन्दर कृषक को कृषक अंश की धनराशि इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा करनी होगी, इसके पश्चात विभाग द्वारा कृषक के प्रक्षेत्र पर बोंरिग का सत्यापन किया जायेगा, सत्यापन में बोरिंग सही पाये जाने पर कम्पनी द्वारा कृषक के प्रेक्षेत्र पर सोलर पम्प स्थापित किया जायेगा, सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जाने पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगीं एवं आवेदन निरस्त हो जायेगा। उन्होने कृषकों से कहा है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार www.upagriculculture.com साइड से सोलर पम्प प्राप्त करने हेतु बुकिंग कर सोलर पम्प प्राप्त करे।