गुड्डू चौहान हुआ 50000 हजार का ईनामियां अपराधी आई जी

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद का कुख्यात लुटेरा-हत्यारा अपराधी गुड्डू चौहान हुआ 50,000 का ईनामिया अपराध जान से मारने की धमकी और हत्या के मामलों में लम्बे समय से वाण्टेड चल रहा है।
इस पर जघन्य लूट, हत्या जैसे दर्जन भर से ज़्यादा मामले दर्ज पाए गए हैं। एसपी अजय कुमार पांडेय ने 25000 का ईनाम घोषित किया था। किंतु गिरफ़्तारी न हो पाने के कारण एसपी की रिपोर्ट पर आगरा रेंज के आई जी सतीश गणेश ने घोषित किया 50,000 का ईनाम।